How to save your pc to autorun virus

अपने कंप्यूटर को बचाइए autorun वायरस से

कंप्यूटर में वायरस फ़ैलाने का एक बड़ा माध्यम है पेन ड्राइव और इसमें भी जो तरीका सबसे ज्यादा वायरस फैलाता है वो है Autorun फाइल्स के जरिये, आपने पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगाया नहीं की ये खुद ही शुरू होकर आपके कंप्यूटर में वायरस प्रोग्राम डाल देते हैं । 
अब इनसे बचने का आसान और मुफ्त औजार । 

इसे बस अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कीजिये और जब भी आप अपने कंप्यूटर में पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड लगायेंगे ये आपको तुरंत सूचना देगा की इसमें autorun फाइल है या नहीं, अगर फाइल होगी तो ये आपको उसे डिलीट करने का सन्देश भी देगा । इसमें आप एक क्लिक करके ही इस फाइल को डिलीट कर सकते हैं और फिर अपना काम जारी रख सकते हैं । 

इस मुफ्त औजार का आकार है सिर्फ 304 केबी । 

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 



इसे इंस्टाल कर लेने के बाद ये प्रोग्राम आपके टास्कबार में एक आइकन के रूप में दिखाई देता रहेगा । इस पर राईट क्लिक कर आप इसकी Setting का विकल्प चुन लें । 

एक नयी विंडो कुछ इस तरह दिखाई देगी 



यहाँ आप सुनिश्चित कर लें की Run The Program at Startup का विकल्प चुना हुआ है, इससे जब भी आप अपना कंप्यूटर शुरू करेंगे ये प्रोग्राम भी शुरू होकर अपना काम करता रहेगा । 

Previous Post Next Post