Google will provide free website domain name and hosting

गूगल देगा मुफ्त वेबसाइट डोमेन नेम और होस्टिंग के साथ..........


जी हाँ भारतीयों के लिए गूगल देगा मुफ्त वेबसाइट मुफ्त .in डोमेन नेम और वेब होस्टिंग और इमेल सहित ।
ये सुविधा गूगल द्वारा छोटे भारतीय व्यापार को इंटरनेट के माध्यम से बढ़ावा देने लिए हैं जिसमें आप एक साल तक के लिए मुफ्त वेबसाइट डोमेन नेम और वेब होस्टिंग के साथ प्राप्त कर पायेंगे ।

गूगल ने ये सुविधा hostgator की भारतीय साईट के साथ मिलकर शुरू की है जोकि छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहन देने के लिए है । इसमें आप बहुत आसानी से एक वेबसाइट बना और चला सकते है और इसके लिए तकनीकी मदद भी मुफ्त में उपलब्ध है ।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास इन तीन दस्तावेजों में से एक होना है -

1. Permanant Account Number (PAN),
2. Tax Deduction Account Number (TAN) 
3. Corporate Identify Number (CIN)


अब आपके पास अगर इनमें से कोई एक दस्तावेज है तो आप भी एक साल के लिए मुफ्त वेबसाइट प्राप्त कर सकते हैं एक साल के बाद भी अगर आप अपनी वेबसाइट जारी रखना चाहें तो आपको डोमेन नेम और होस्टिंग का शुल्क देना होगा ।

तो जाइये इसकी वेबसाइट पर और Yes, I want my free website! बटन पर क्लिक आकर अपनी वेबसाइट बनाना शुरू कर दीजिये ।


इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

Previous Post Next Post